कल – परसों भी बंद रहेगा दून व आवागमन भी रहेगा प्रतिबंधित : डीएम

कल – परसों भी बंद रहेगा दून व आवागमन भी रहेगा पूरा प्रतिबंन्ध : डीएम

आवश्यक सेवा के वाहन व दुकानें ही मुक्त रहेंगी

दून में होगा सैनेटाईजेशन

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कोविड-19 संक्रमण को लेकर जनपद में स्थिति पूर्ण रूप से निंयत्रण में हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा  इस पर पूर्ण रूप से निगरानी की जा रही है। जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के निरन्तर चिन्हित होने के फलस्वरूप संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षात्मक उपाय के दृष्टिगत कल शनिवार तथा रविवार को नगर निगम  देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन एवं गढीकैन्ट, अवस्थित सभी प्रतिष्ठान/दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस दौरान आवश्यक सेवांए तथा अस्पताल में ओपीडी, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दूध, फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट/मछली की दुकानें एवं औद्योगिक ईकायां खुली रहेंगी।

इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *