दरअसल, उत्तराखंड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड में 9 अक्टूबर को तीन अधिशासी अभियंताओं के तबादले किये गए. जिसमें विभाग ने एक ऐसा फरमान जारी किया जो कि अपने आप में ही खास है. विभाग ने तबादलों में इम्तियाज अहमद जो कि वर्तमान में विद्युत वितरण खंड सितारगंज अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात थे उनका तबादला रुद्रपुर में किया गया, लेकिन ताज्जुब की बात ये रही कि विभाग ने इम्तियाज अहमद के तबादले के साथ ही ये भी सुनिश्चित कर दिया कि 6 महीने बाद उनका तबादला देहरादून किया जाएगा. जिसके लिए बाकयदा राजधानी में एक पद पहले से रिजर्व किया जा चुका है.
वहीं इस सम्बन्ध में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा से फोन ईटीवी भारत से इस मामले पर बात की. उन्होंने बताया कि इम्तियाज अहमद के बच्चों की स्कूल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. भले ही इस मामले में आला अधिकारी बच्चों के स्कूल की दुहाइयां दे रहें हों ,लेकिन इस फरमान ने सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल खड़े कर दिये