आवारा कुत्तों के आतंक से सचिवालय में अधिकारी परेशान – Polkhol

आवारा कुत्तों के आतंक से सचिवालय में अधिकारी परेशान

राजधानी देहरादून में आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बने हुए हैं. इनके कारण कई घटनाएं सामने आ रही हैं. देहरादून के गली-मोहल्लों और चौराहों पर दिखने वाले इन आवारा कुत्तों ने अब सचिवालय में भी अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है. आए-दिन सचिवालय परिसर में कुत्तों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है, जो कि कर्मचारियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं.
वहीं इस मामले में नगर निगम के नगर आयुक्त विजय जोगदंडे ने कहा कि हम समय-समय पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाते रहते हैं, लेकिन शहर में आवारा कुत्तों की भरमार इतनी अधिक है कि सभी को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. लिहाजा अब नगर निगम ने कुत्तों को पकड़ने के लिए स्पेशल वैन लगाई है. जिससे की  आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका बंध्याकरण किया जा सके.
नगर आयुक्त ने कहा कि निगम ने अभी तक 16 हजार कुत्तों की सर्जरी करवाई गई  है. मार्च तक 25 हजार कुत्तों की सर्जरी कर दी जाएगी. जिससे कि कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लग सकेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि घरों में पाले जा रहे कुत्तों का पंजीकरण भी किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *