Big ब्रेकिंग……पोलखोल…?
चुनावी तहलका….?
ऊर्जा विभाग के करोड़पति निदेशक की पत्नी (गृहणी) भी करोड़पति??
बद्रीपुर में खरीदी करोड़ों में 1030 बर्ग मीटर की कोठी व सम्पत्ति!!
जब यमुना कॉलोनी में रहना ही नहीं तो फिर पार्षद होगा किस काम का!
क्या जाँच करेगा चुनाव आयोग!
देहरादून। चुनाव में अथाह पैसा खर्च पर चुनाव आयोग को धत्ता बताते मेयर से लेकर पार्षद प्रत्यासियों द्वारा शहर में जगह जगह भिन्नभिन्न नामों से लगवाए गए बड़े बड़े होर्डिंग्स और बैनर तथा लाखों की संख्या मे बांटे गए पोस्टर, पम्फलेट आदि पर मात्र पाँच पांच हज़ार संख्या लिखवाकर उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ! और चुनाव आयोग व अधिकारी कानों में तेल और आंखों मैं काला चश्मा लगाए बैठे हुए है! 25 लाख मतदाता बाले दून नगर निगम में मेयर पद के प्रत्यासियों द्वारा जमकर बांटी जारही प्रचार सामिग्री क्या 5,000 पम्फलेट पर्याप्त हों सकते हैं??
इसी प्रकार यमुना कॉलोनी की एक पार्टी विशेष की महिला (गृहणी) प्रत्याशी के द्वारा जो अपने ऊर्जा विभाग के निदेशक पति को आवंटित फ्लैट में रहती है तथा अगले 6-7 माह में उसके पति का कार्यकाल भी निदेशक पद से समाप्त हो रहा है उसके बाद क्षेत्र में कैसे रहकर होगी क्षेत्रवासियों की सेवा या फिर सदा की तरह मतदाता ढूंढते रह जायेंगे?
सूत्रों की अगर मानें तो तो दोनों पति-पत्नी द्वारा विगत तीन माह पूर्व 16अगस्त को खरीदी गई विशाल संपत्ति यूँ तो कई विवादों को अपने में समेटे हुए बताई जा रही है!! ज्ञात हो कि उक्त सम्पत्ति लगभग 6-7 करोड की कीमत की बाज़ारू मूल्य से आंकी जा रही है!
वैसे तो मेयर पद के तीनों पार्टी के प्रत्यासियों द्वारा भी अपनीअपनी संपत्तियां छुपाई गयी हैं?
देकग्ना गौर तलब होगा की ऐसे प्रत्याशी मतदाताओं को धन बल के सहारे रिझा पाते हैं या नहीं तथा चुनाव आयोग की गाज इन पर गिरती है या फिर. ….?