लक्सर बिजली चोरी की क्या है असल कहानी… – Polkhol

लक्सर बिजली चोरी की क्या है असल कहानी…

लक्सर बिजली चोरी की क्या है असल कहानी…!
वाह रे, वाह!! TSR के बफादार अधिकारी वाह??
जिसने खोला राज, उसी पर गिराई गाज़!
——-///——-
देहरादून (उत्तराखंड)। ऊर्जा विभाग में व्याप्त भृष्टाचार से मुँह फेरे रहने बाली TSR सरकार क्या वास्तव में अनजान है या फिर उसकी आँखों में ढोंगी काला चश्मा चढ़ा हुआ है? भृष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेन्स का ऐसा ही एक और खुलासा सामने आया है जिसमे असल खुलासा ना करके उन्हें ही दोषी बता दिया गया जिन्होंने यह विगत काफी समय से चले आ रही लाखोँ की प्रति माह राजधानी के करीब हो रही बिजली की चोरी का राज खोला। यूँ तो कुमायूँ के इंडस्ट्रियल एरिया काशीपुर सहित अनेकों उपकेंद्रों पर यह नेटवर्क फैला हुआ है! जहां से यूपीसीएल व पिटकुल के अधिकारी बारे न्यारे कर लाखों लाखों की अवैध कमाई करके कुछ तथाकथित उद्योगपतियों को अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं !
विवादित जाँच कमेटी से कराई गई जाँच कराकर ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत ना करे और चुपचाप आँखे बंद किये पड़े रहो।जल में रहकर मगर से वैर कोई न करे और यदि करेगा तो इन भृष्ट अधिकारियों की खुदायी में दखल करने की जुर्रत करने का दण्ड तो भुगतना ही पड़ेगा और इनकी गाज़ से नही बच सकेगा!
## किसके लिए और कैसे कराई जा रही थी बिजली चोरी?
## कौन कौन हैं इस बिजली चोरी के पीछे के महारथी??
## क्या है असल खेल ??
## दोषी कौन और निर्दोष कौन??
## क्या मैडम को भी धत्ता बनाने में माहिर हैं ये??
आदि आदि …!
(एक तहकीकात और एक फसाना!!)
पढ़े “तीसरी आँख का तहलका” के 24 जनवरी के अंक में!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *