कोरोना संक्रमण छिपाने वाले तब्लीगियों को अन्तिम चेतावनी
…अब दर्ज होंगे धारा 307 व 302 के मुकदमें : डीजीपी रतूड़ी
देहरादून। कोरोना वायरस covid-19 के दृष्टिगत जन जीवन व जन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तब्लीगी जमातियों, जो अभी तक छिपे हुये हैं तथा कोरोना संक्रमण को फैला रहें हैं। इस कारण अकारण ही ये खतरनाक संक्रामक बीमारी और फैल रही है। बार-बार कहने के वाबजूद भी जिन तब्लीगी जमातियों ने अपने आपको आइसोलेशन सेन्टर में न ही अपने को भर्ती कराकर उपचार अथवा जाँच करायी हैऔर न ही अभी तक कोरनटाइन करा रहे हैं।
इन सभी संदिग्ध तब्लीगी छातियों को उत्तराखंड के पुलिस महा निदेशक अनिल रेहड़ी नये कड़ी चेतावनी देते हुये कहा है कि कल 6 अप्रैल तक स्वेच्छा से सामने आयें अन्यथा उनके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत इरादा कत्ल और हत्या जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।