खुलने लगी थीं नाई की दुकानें व सैलून
अब नहीं खुलेगीं : डीएम
देहरादून। संक्रामक महामारी कोरोना वायरस covid-19 के अन्तर्गत पूरे देश में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कुछ नाई की दुकानें व सैलून खुलने लगे थे जबकि यह छूट केवल आवश्यक बस्तुओं जैसे राशन, दूध, सब्जी एवं मेडिकल स्टोर के लिए ही निर्धारित समय में ही थी।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसे गम्भीरता से लेते हुये एक एडवाइजरी जारी की है। इसी परिप्रेक्ष्य में देहरादून के जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाते हुये आज आदेश जारी करते हुये यह भी कहा है कि किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न न करें! और अपनी थकाने व सैलून बंद रखें।