शराब के धन्धेबाजों पर टूटा पुलिसिया कहर : तीन मामले – सेल्समैन सहित 6गिरफ्तार, कार सहित शराब व नगदी बरामद – Polkhol

शराब के धन्धेबाजों पर टूटा पुलिसिया कहर : तीन मामले – सेल्समैन सहित 6गिरफ्तार, कार सहित शराब व नगदी बरामद

शराब के धन्धेबाजों पर टूटा पुलिसिया कहर : तीन मामले – सेल्समैन सहित 6गिरफ्तार, कार सहित शराब व नगदी बरामद

अवैध शराब की बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार

देहरादून। आज दून की मित्र पुलिस ने लाकडाउन के चलते दो थानों ने शराब के तस्करों पर धावा बोल सफलता हासिल की।

पहला मामला थाना नेहरू कालोनी का है। जहाँ एक स्विफ्ट कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब, 02 पेटी बियर सहित अंग्रेजी ठेके का सेल्समेन व दो अन्य शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये। मुखबिर की सूचना पर चौकी बाईपास क्षेत्र अंतर्गत नौका स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन व दो अन्य शराब तस्कर द्वारा सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाए जा रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी एवं चौकी बाईपास पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ में अंग्रेजी शराब के ठेके, नौका के पास से 11 बीपी अंग्रेजी अवैध शराब, 02 पेटी बियर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, इन अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अभियुक्त द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर शराब के ठेके बंद होने का लाभ उठाकर अंग्रेजी शराब विक्रय हेतू परिवहन की जा रही थी अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी व 51ख D. M. Act में पृथक से कार्रवाई भी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दुधली थाना क्लेमेंटाउन देहरादून, भगवती प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी कैमरी गांव पोस्ट ऑफिस नागदेव नागणी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल एवं राजेश पुत्र वीर बहादुर गुरुंग निवासी दुधली क्लेमेंटाउन, देहरादून गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SO दिलबर सिंह नेगी, SI आशीष रावत, SI जय वीर सिंह, कांस्टेबल अजय, राजेश रावत, धर्मेंद्र भट्ट थे।
——————–

दूसरा मामला थाना डालनवाला का है। जिसमें आज को चौकी करनपुर थाना डालनवाला द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करनपुर बाज़ार से तीन अभियुक्तगण को 69 अवैध अंग्रेज़ी शराब royal stage व 50, हज़ार नक़दी के साथ गिरफ़्तार किया, मौक़े से एक अभियुक्त अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया। ये 700/-की बोतल 1200 और 1500 में बेच रहे थे। गिरफ़्तार अभियुक्तगण ईसू डोरा पुत्र हरीश डोरा, जतीन अरोड़ा पुत्र भूषण अरोड़ा, राजू पुत्र भगवान दास निवासीगण करनपुर, थाना डालनवाला। फ़रार अभियुक्त
रवि गोलू निवासी करनपुर की तलाश जारी है
———————-

तीसरा मामला थाना डालनेवाला की चौकी हाथी बड़का का है जिसमें 12 बोतल मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हाथीबड़कला पुलिस को दौराने चेकिंग हाथीबड़कला बैरियर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया,जिसे रोका गया। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक काले रंग के बैग के अंदर से 12 बोतल मैकडॉवेल शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रोहित पुत्र कृपाल सिंह निवासी डीएल रोड 184 अंबेडकर नगर कॉलोनी थाना डालनवाला देहरादून उम्र 26 वर्ष है।

ज्ञात हो कि उक्त पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, का0 दिनेश सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा नशे के विरुद्ध एवं corona वायरस संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा जारी आदेश जनपद में लागू लॉक डाउन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के संबल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये ताबड़तोड़ तोड़ कार्यवाही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *