अब खनन व भट्टों का संचालन सशर्त शुरू करने की अनुमति
देहरादून। आज अपर मुख्यसचिव ओम प्रकाश, आईएएस के द्वारा प्रदेश के खनन सक्रियायें, खनिज परिवहन एवं ईंट भट्टों के संचालन की सशर्त अनुमति दिये जाने सम्बन्धी निर्देश सभी जिलाधिकारियों व खनिज विभाग को जारी कर दिये गये हैं।
