देहरादून। कल से शुरु हो रहे रमज़ान को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री अशोक कुमार, आईपीएस, ने कहा है कि रमजान माह में भी लॉकडाउन का पालन करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। सामूहिक नमाज और रोजा इफ्तारी नहीं होगी। सुबह और शाम को कम आवाज में साइरन बजेगा। जनपद स्तर पर DM और SSP की अनुमति से कम वॉल्यूम पर अजान अता करने पर सहमति हुई है।
ज्ञात हो कि रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के आज चांद दिखाई देने के साथ ही हो जाएगी। इस बार लॉकडाउन के चलते सभी लोगों को घरों में रहकर ही प्रार्थना करने के लिए बोला गया है। इसी बीच मक्का मस्जिद के अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल कादिर सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पवित्र रमज़ान महीना शुरू होने जा रहा है, इसलिए मैं सभी से उनके निवासों पर भगवान से प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इस बार कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप है। इस बार अपने परिवार के साथ प्रार्थना करें और अपने घरों में समृद्धि लाएं। रमजान के महीने को इबादत का महीना कहा जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से रोजा रखा जाता है।