फीस के लिए दोबारा यदि मैसेज या पत्र दिया तो, होगी स्कूलों पर कार्यवाही : डीएम – Polkhol

फीस के लिए दोबारा यदि मैसेज या पत्र दिया तो, होगी स्कूलों पर कार्यवाही : डीएम

फीस के लिए दोबारा यदि मैसेज या पत्र दिया तो, होगी स्कूलों पर कार्यवाही : डीएम

निजी स्कूलों की मनमानी और शासन के आदेशों की न फरमानी के विरूद्ध हमारी खबर पर लिया संज्ञान

देहरादून। निजी स्कूलों के द्वारा आभिभावकों को फीस जमा कराये जाने के लिए बार बार पत्र व मैसेज भेज कर अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाये जाने के “पोलखोल” के समाचार पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस ने संज्ञान लेते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया है कि जो अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा कराना चाहें तो करायें किन्तु यदि अब उनके पास स्कूलों की ओर से दोबारा SMS या पत्र आये तो ऐसे स्कूलों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

ज्ञात हो कि कल आपके न्यूज पोर्टल  www. polkhol.in  के द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा कराये जाने के अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाये जाने का मामला सप्रमाण उजागर किया गया था और प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा की गई थी।

कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण परेशान अभिभावको को तात्कालिक राहत पहुंचाते हुये लिए जिलाधिकारी द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *