श्रीमती रितु सहगल, प्रवीन चन्द्र गोस्वामी एवं जसपाल सिंह चैहान बने कोरोना वारियर्स – Polkhol

श्रीमती रितु सहगल, प्रवीन चन्द्र गोस्वामी एवं जसपाल सिंह चैहान बने कोरोना वारियर्स

श्रीमती रितु सहगल, प्रवीन चन्द्र गोस्वामी एवं जसपाल सिंह चैहान बने कोरोना वारियर्स

देहरादून। जिलाधिकारी ने आज के कोरोना वारियर्स के रूप में लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर- सिविल सोसायटी से श्रीमती रितु सहगल, महादेव एसोसिएट्स  देहरादून लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए एवं दूसरे कोरोना वाॅरियर में शासकीय विभाग से श्री प्रवीन चन्द्र गोस्वामी, सेवायोजन अधिकारी देहरादून व श्री जसपाल सिंह चैहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के माध्यम से जरूरतमंदो तक राशन/भोजन पंहुचवाने का कार्य करने के लिए घोषित किया।

जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन,, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।

जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 6435 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1000, चकशाह नगर में 1000, चैकी आराघर में 300, चैकी पटेलनगर में 550, धारा चैकी में 500, कारगी काली मन्दिर में 150, बंजारावाला में 130, मच्छी बाजार में 20, नवादा में 55, आईटी पार्क में 80, अजबपुर में 80, कौलागढ में 2, इन्दिरा नगर चैकी में 200, ट्रांस्टपोर्ट नगर में 250, नगर निगम में 250, बाईपास चैकी में 150, घण्टाघर में 40, किशननगर में 17, स्पोर्टस कालेज में 200, आईएसबीटी चैकी में 100, परेडग्राउण्ड में 20, चन्द्रबनी में 110, चोयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, कावंली में 20 तथा ब्रह्रमपुरी में 30 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *