उत्तराखण्ड कोरोना बुलेटिन एक नजर में…
कुल 12 क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन, कुल पाये गये 54 कोरोना पाजिटिव, 36 हुये ठीक, 18 उपचाराधीन, मृत्यु कोई नहीं
देहरादून। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखण्ड में आज कोई नया कोरोना वायरस COVID-19 पाजिटिव मामला नहीं आया।
ज्ञात हो कि आज दो मरीज और ठीक हो कर घर चले गए। अब तक कुल 54 में से 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा 18 का उपचार चल रहा है। अच्छी बात यह है कि करोना संक्रमण से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है।
यह भी ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड में 12 इलाकों को कन्टेन्मेंट घोषित किया जा चुका है। जिसमें देहरादून जिले में भगत सिंह कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, कारगी ग्रान्ट, आजाद नगर कॉलोनी, झाबरवाला (डोईवाला), केशव बस्ती (डोईवाला), बीस बीघा कॉलोनी एवं शिवा एन्कलेव वार्ड 24 (ऋषिकेश) और हरिद्वार जिले में गैंडीखत्ता, ज्वालापुर, पनियाला (रुड़की) व नैनीताल जिले में बनभूलपुरा (हल्द्वानी) हैं।
जबकि आज 346 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 208 लोगों की रिपोर्ट अभी आना अभी शेष है। आज 181 सैम्पल परीक्षण हेतु भेजे गये। उत्तराखण्ड में अभी तक 5547 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
अब देहरादून में 14, हरिद्वार में 2 व नैनीताल में 2 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं।