…कौन सा और नया क्षेत्र बना रिषीकेश में कन्टेनमेंट जोन ! सुश्री अपूर्वा पाण्डे को दी गई समन्वय की जिम्मेदारी – Polkhol

…कौन सा और नया क्षेत्र बना रिषीकेश में कन्टेनमेंट जोन ! सुश्री अपूर्वा पाण्डे को दी गई समन्वय की जिम्मेदारी

…कौन सा और नया क्षेत्र बना रिषीकेश में कन्टेनमेंट जोन

सुश्री अपूर्वा पाण्डे को दी गई समन्वय की जिम्मेदारी 

देहरादून /रिषीकेश। विगत दो दिनों से रिषीकेश के एम्स हॉस्पीटल में कोरोना संक्रमित कुछ पाजिटिव मामलों के मिलने के कारण कोविड 19 की गाईड लाईन के अनुसार आज शिवा एन्कलेव बार्ड नम्बर 24 को भी भी कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुये डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस ने पूर्ण लाकडाउन कर दिया है। अब यह क्षेत्र भी प्रतिबंधित रहेगा।

 

ज्ञात हो कि इससे पूर्व रिषीकेश के ही 20 बीघा क्षेत्र की गली नम्बर 3 को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था। अब देहरादून जनपद में रिषीकेश तहसील के इन दो जोन के अलावा डोईवाला के झबरावाला, केशव विहार और दून सदर के आजाद नगर कालोनी, भगत सिंह कालोनी सहित कारगर व मुस्लिम कालोनी क्षेत्रों के हिस्सों को कन्टेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधित किया जा चुका है।

एक आदेश में जिलाधिकारी महोदय ने आईएएस टापर रहीं सुश्री अपूर्वा पाण्डे को जो अपर उप जिलाधिकारी सदर हैं को रिषीकेश के इन कंटेन्मेंट क्षेत्रों के समन्वय की जिम्मेदारी दी है।

डीएम श्रीवास्तव ने जनपद में कोरोना के मामलों पर जानकारी देते हुये क्या क्या बताया खुद ही सुन लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *