कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस उप- महानिरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक देहात ने की एम्स अस्पताल ऋषिकेश के डॉक्टरों के साथ गोष्ठी एवं किया कोरनटाइन क्षेत्र का निरीक्षण – Polkhol

कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस उप- महानिरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक देहात ने की एम्स अस्पताल ऋषिकेश के डॉक्टरों के साथ गोष्ठी एवं किया कोरनटाइन क्षेत्र का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस उप- महानिरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक देहात ने की एम्स अस्पताल ऋषिकेश के डॉक्टरों के साथ गोष्ठी एवं किया कोरनटाइन क्षेत्र का निरीक्षण

देहरादून। एम्स में गोष्ठी के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा एम्स अस्पताल के डॉक्टरों के साथ उक्त विषय में गोष्ठी की गई। इसके पश्चात कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियो के रहने वाले स्थान ( शिवा – एनक्लेव) का निरीक्षण किया गया। जहां शिवा एनक्लेव के चारों ओर से बल्ली व बैरियर की सहायता से ब्रैकेटिंग / प्रवेश निषेध का बैनर लगवाकर, पुलिस बल नियुक्त किया गया। लगाए गए पुलिस बल को उनके द्वारा ब्रीफ किया गया। उक्त स्थान पर लगातार ड्यूटी बनी रहेगी। उक्त गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित लोग शामिल रहे। श्री परमेंद्र डोभाल पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, श्री प्रेम लाल टम्टा, उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश, श्री वीरेंद्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, श्री रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा डीन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक, डॉ अंशुमान गुप्ता डेप्युटी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डॉक्टर मधुर उनियाल (नोडल ऑफिसर कोविड-19). डॉक्टर श्रीपर्णा बासु. डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल. मिस्टर पंकज राणा (एस.ए.ओ) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *