कोरोना ब्रेकिंग : खुशखबरी उत्तराखंड के लिए!
रेड जोन से ओरेंज जोन में आया देहरादून और नैनीताल!
…पर रहना होगा अभी अलर्ट
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से या ब्रेन स्ट्रोक से हुई मोत अभी कारण स्पष्ट नहीं
एक ओर इस काल में कोविड अस्पताल एम्स रिषीकेश में मृत्यु दूसरी ओर खुशख़बरी?
देहरादून/रिषीकेश/ दिल्ली। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीती सूदन, आईएएस द्वारा सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को लिखे गये पत्र में संलग्नक चार्ट को देखने से उत्तराखंड में अब केवल हरिद्वार जनपद ही रेड जोन में रह गया है और कोरोना योद्धाओं के कड़े परिश्रम व जनसहयोग से देहरादून व नैनीताल जनपद रेड जोन से ओरेंज जोन में आ गये हैं। यह फिलहाल इन दोनों नपदों के लिए हर्ष का विषय है। उत्तराखंड के दस जोन पहले से ही ग्रीन जोन में हैं।
वहीं दूसरी ओर एम्स ऋषिकेश में भर्ती हल्द्वानी (नैनीताल) की रहने वाली महिला की मृत्यु हो गई हालाँकि उसकी मोत का कारण ब्रेन स्ट्रोक से बताई जा रही है। इसका निर्णय तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगा। उक्त महिला न्यूरो सर्जरी विभाग में थी। तीन दिन पहले महिला में कोरोना वायरस की हुई थी पुष्टि। इस महिला का उपचार एम्स रिषीकेश में ही चल रहा था।