मदिरा, शराब के चाहने वालों के लिए आई खुश खबरी : सुबह प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें! चाँदी भी खूब कटेगी…? और राजस्व को भी लगेगा चूना ! – Polkhol

मदिरा, शराब के चाहने वालों के लिए आई खुश खबरी : सुबह प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें! चाँदी भी खूब कटेगी…? और राजस्व को भी लगेगा चूना !

मदिरा, शराब के चाहने वालों के लिए आई खुश खबरी : सुबह प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें

चाँदी भी खूब कटेगी…? और राजस्व को भी लगेगा चूना!

देहरादून। अभी अभी कुछ देर पहले जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन के मद्देनजर सशर्त लाइसेंसी अंग्रेजी शराब, वियर व देशी शराब की फुटकर दुकानों सहित थोक व बाटलिंग प्लांट/ आसवनी को भी कुछ बंदिशों के साथ मंजूरी देदी है।

हालाँकि इससे पहले अन्य चीजों की दुकानों के खुलने के आदेश और सूची में शराब की दुकानों के खुलने का जिक्र न होने से बेचारे शराबी व शराब के चाहगीर उदास हो चुके थे।

ज्ञात हो कि उक्त आदेश में कहा गया है कि एक समय में इन दुकानों पर 5 से अधिक ग्राहक नहीं होंगे और उनमें छः छः फिट की दूर होगी इसके अलावा कुछ और शर्तें भी रखीं तो गयीं हैं परन्तु जो हालात और शराबियों की बेचैनी लाकडाउन-1और लाकडाउन-2 के दौरान देखने को मिली, उससे तो यही आशंका बनी है कि यदि कहीं अगर सबसे पहले धज्जियाँ उडेगीं तो इन्हीं शराब के ठेकों और फुटकर दुकानों पर!

उल्लेखनीय तथ्य तो यह भी है कि प्रतिबंधित दिनों और लाकडाउन के दिनों में जितनी अंग्रेजी व देशी शराब पुलिस थाना चौकियों एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप में पकडी़ जा चुकी है वह करोंंडो़ की शराब आई तो आघ कहाँ से और इन बंद दुकानों के स्टाक का वेरीफिकेशन और मूल्यांकन भी ईमानदारी के साथ आबकारी विभाग द्वारा कल से दुकान खुलने व बिक्री शुरू होने से पहले होगा भी या नहीं या फिर उसे भी ठेंगा दिखाकर राजस्व को भारी क्षति पहुँचाने का खेल मिलबाँटकर खेला जायेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *