डोईवाला की केशवपुरी भी कन्टेनमेंट जोन से मुक्त, शीध्र होगी भगत सिंह कालोनी भी : डीएम
![]()
देहरादून। आज जनपद के डोईवाला क्षेत्र की केशवपुरी को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया अब वहाँ भी लाकडाउन-3 के प्रतिबःअध लागू रहेगे। उक्त जानकारी आज पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार चंश्रीवास्तव ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि शीध्र ही दून की भगत सिंह कालोनी भी मुक्त हो जायेगी।
डा.श्रीवास्तव ने हाटस्पाट केन्द्रों की जानकारी भी दी…!