चमन विहार अभी कन्टेनमेंंट जोन ही रहेगा : डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून जनपद में अब पाँच कन्टेन्मेंप जोन ही बचे हैं। इनमें तीन ऋषिकेश और दो नगर निगम एरिया देहरादून में आजाद नगर कालोनी और चमन विहार की गली -11 है। जिन्हे कोविड-19 की गाईड लाइन के अनुसार 28 दिन की अवधि पूरी करने के पशचात ही मुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ये अवधि 14दिन की थी जिसे डब्लू एच ओ ने बदल कर 28 दिन कर दिया है। चमन विहार के लोंगो के इस तर्क पर कि अब जबकि वहाँ के सभी लोंग की रिपोर्ट टेस्ट में कोरोना निगेटिव आ गयी हैं तब भी उन्हे 28 दिन की अवधि पूरी करना ही है। क्योंकि जब वहाँ एक केस कोरोना पाजिटिव का दिल्ली अपोलो की रिपोर्ट से मिला था और उसी के बाद उस क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन बनाया गया था।

ज्ञात हो कि जिन लोंगो को होम क्वारंटीन किया जाता है उनकी वकायदा मानीटिरिंग होती रहती है और वे यदि उसका उल्लंघन करते पाये जाते हैं तो फिर उन्हे इन्स्टीट्यूशनल क्वारंटाईन में रखा जाता है।