कन्टेनमेंट जोन से जल्दी ही हो सकता है चमन विहार की गली -11 मुक्त : डीएम
देहरादून। पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चमन विहार की गली नम्बर -11 को विगत 11-12 दिनों पूर्व तब कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जब इस गली के एक ही परिवार के पाँच लोगो को इन्सटीट्यूशनल क्वारंटाईन किया गया था क्योंकि दिल्ली अपोलो अस्पताल में एक कैंसर पीडि़त बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी थी। जब इन लोंगो को एम्स ऋषिकेश और दून मेडिकल में भर्ती कराकर आनन फानन में एहतियात के तौर पर कंटेन्मेंट जोन घोषित कर पूर्ण लाकडाउन कर दिया गया था। परिणाम स्वरूप तभी से उक्त गली वासी घरों में बंद हैं जबकि इन सभी पाँचों लोगों की रिपोर्ट दो-दो बार के टेस्ट में निगेटिव आ गयीं थी।

जिलाधिकारी श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड19 की गाइडलाईन के मद्देनजर वे स्वास्थय विभाग से परामर्श कर रहे हैं और उम्मीद है कि इन लोंगो को भी राहत मिल सकेगी।