आज के कोरोना वारियर में श्री श्री बाला जी सेवा समिती और डाॅक्टर
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के पहले कोरोना वाॅरियर के रूप में सिविल सोसायटी से
श्री श्री बालाजी सेवा समिति, देहरादून श्री अखिलेश अग्रवाल, अध्यक्ष, लाॅक डाउन अवधि में सीता रसोई के माध्यम से निराश्रितों/जरूरतमंदो को भोजन पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

Lo
दूसरे संयुक्त कोरोना वाॅरियर में शासकीय विभाग से डाॅ पंकज सिंह, डेन्टल सर्जन, राजकीय चिकित्सालय पौड़ी, पौड़ी गढवाल व डाॅ एलिशा सचदेवा, डेन्टल सर्जन, राजकीय चिकित्सालय पौडी़, पौड़ी गढवाल को, जिनके द्वारा कन्ट्रोलरूम में तैनाती की अवधि में दूरभाष पर प्राप्त सर्दी, खांसी, जुखाम के लक्षण आदि की प्राप्त काॅल्स पर सम्बन्धित व्यक्तियों की कांउसिलिंग से साथ चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने का कार्य किया।