आजाद नगर कालोनी भी हुई कंटेनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून। विगत 22-4-2020 को कोरोना वायरस के संक्रामक ब्यक्तियों के पाये जाने बनाये गये नगर की आजादपुर कालोनी के एक क्षेत्र को आज जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने एक आदेश से कोविड19 की गाईड लाईन के अनुसार मुक्त कर दिया है।

ज्ञात हो दून नगर निगम में अब केवल चमन विहार की गली -11 ही कंटेनमेंट जोन शेष बची है तथा ऋषिकेश में भी अभी तीन कंटेनमेंट जोन हैं। चमन विहार के साथ साथ एक कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश की भी हे जिसकी अवधि 17 मई को पूरी हो चुकी है। शीध्र ही इनके मुक्त किए जाने की भी सम्भावना है।