विहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं : डीएम
मणीपुर की ट्रेन के भी प्रयास जारी है!
देहरादून। आज पत्रकारवार्ता के दौरान जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल जिन चार ट्रेनों के दि. 19 और 20 को देहरादून से विहार प्रस्थान किये जाने वाली बात कही गयी थी उसकी अभी तक रेलवे से कोई स्वीकृति या कन्फर्मेशन नहीं आई है। जब तक रेलवे से कोई जानकारी नहीं मिलती, तब तक अनिश्चितता की स्थिति है।

उन्होंने यह भी बताया कि विहार सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि जो लोग जायेंगे वे अपने किराये का भुगतान करके ही जायेंगे। जिसकी वापसी के सम्बंन्ध में सरकार वाद में कोई निर्णय लेगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि देहरादून से एक ट्रेन मणीपुर के लिए चलने व भेजने का प्रयास जारी है, कन्फर्मेशन मिलने पर उसी के अनुसार व्यवस्था की जायेगी।