अभी लाकडाउन-3 की व्यवस्था ही प्रभावी रहेगी : डीएम
राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही होगा परिवर्तन
देहरादून। कल केन्द्र सरकार द्वारा जारी लाकडाउन-4 की नई गाईड लाईन के अनुसार अभी परिवर्तन प्रभावी नहीं किये गये हैं, जब तक लाकडाउन-3 की व्यवस्था ही प्रभावी रहेगी। जैसे ही राज्य सरकार से दिशा निर्देशन प्राप्त होंगे फिर उसी के अनुसार परिवर्तन सम्बंधी नयी व्यवस्था के आदेश किए जायेंगे।

सूत्रों की अगर यहाँ माने तो प्रदेश स्तर पर सरकार का कई विन्दुओं को लेकर मंथन चल रहा है तथा केन्द्र सरकार से कुछ अनुमति भी लिए जाने के प्रयास भी जारी बताए जा रहे है।
वहीं जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में जो कोरोना पाजिटिव का मामला आज प्रकाश में आया है, वह भी रैन्डम सैम्पल लिए जाने से ही सामने आया है। आज की स्थिति में कोरोना के 18 एक्टिव मामले ही बचे हैं।