कोरोना वारियर बना भारत स्काउट गाइड व होमगार्ड प्लाटून कमांडर
देहरादून। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत कोरोना वाॅरियर-
सिविल सोसायटी से भारत स्काउट एण्ड गाईड, चिल्ड्रन यूनिट, देहरादून लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस को भोजन एवं मास्क उपलब्ध करवाते हुए समस्त चैक पोस्टों पर स्वयं सेवक तैनात कर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

तथा दूसरे कोरोना वाॅरियर शासकीय विभाग से श्री जितेन्द्र कुमार प्लाटून कमाण्डर, होमगार्ड विभाग देहरादून, उत्तराखण्ड लाॅक डाउन अवधि में कन्टेमेंट जोन अन्तर्गत होमगार्ड तैनात कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही दिये गये दायित्वों का कुशलता से निर्वहन कर रहे हैं। दायित्वों का कुशलता से निर्वहन कर रहे हैं।