बड़ी खबर : उत्तराखंड़ में आईएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी इधर से उधर
देहरादून। उतराराखण्ड में बड़े पैमाने पर राज्य सरकार ने तबादले किये है कई जिलों के जिला अधिकारियों में फेरबदल किया गया है, 16 आईएएस अधिकारियों व पाँच पीसीएस के तबादले किये गए हैं।
आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमायूं आयुक्त बनाया गया।
आईएएस दीपेंद्र चौधरी को कमिश्नर परिवहन।
आईएएस मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया।
आईएएस वंदना को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का चार्ज।
आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा विभाग का सचिव पद ले लिया गया है।
-आर के सुधांशु को पीडब्ल्यूडी दिया गया है।
– हरबंस सिंह चुग को वन एवं पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है।
नितेश झा को सचिव स्वास्थ्य से हटाकर सिंचाई और लघु सिंचाई तथा पेयजल विभाग के सचिव बनाया गया है।
साथ ही कुछ आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदलभी किया गया है किसी के पर भी काटे गये और किसी का कद बढा़या भी गया है।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल में ओमप्रकाश और नितेश झा जो एक ही लावी से बताये जा रहें हैं, से हटाये गये बड़े विभाग भी चर्चा का विषय बन गये हैं।

उत्तराखंड में हुए अमन मणि त्रिपाठी कांड में पास जारी करने का आदेश देने वाले मुख्यमंत्री के खासमखास अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से पीडब्लूडी विभाग और इंफ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
वहीं स्वास्थ्य सचिव नितेश झा को भी विभाग से हटा दिया गया है। उनकी जगह अमित नेगी को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है।
पाँच पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गये हैं
श्री अरविन्द पाण्डे को रुद्रप्रयाग से देहरादून का एडीएम प्रशासन व रामजी शरण को रुद्रप्रयाग भेजा जाना ओमप्रकाश की नाक ऊँची बफनाये रखने का भी एक चाबुक बताया जा रहा है।
मैडम झरना कमठान को एन एच एम का एडीशनल मिशन डायरेक्टर बनाया गया है।
अभिषेक त्रिपाठी और प्रदीप सिंह रावत के भी कुछ विभाग घटाये बढा़ये गये हैं।