अब सेलडीड 15 मिनट के अनतराल से होंगी : डीएम
NEC भी होंगी जारी

देहरादून। पत्रकार वार्ता में डीएम ङा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक दस दस सेलडीड के पंजीकरण करने के आदेश थे किन्तु इसमें परिवर्तन करके अब निर्देश जारी कर दिए गये है कि दो सेलडीड के बीच में 15 मिनट का अन्तराल सैनेटाइजेशन आदि व्यवस्था के लिए रखा जायेगा। वहीं डीएम श्रीवास्तव ने न्यूज पोर्टल polkhol.in द्वारा क्रेताओं के हित में व वकीलों को हो रही असुविधा के सम्बंध में उठाये गये इस सवाल पर कहा कि नान इन्कम्ब्रेंस सार्टीफिकेट न जारी किये जाने के प्रश्न पर भी वे वात करेंगे क्योंकि अधिकांश बिक्रयपत्र जमीनों व भवनों के बैंक फाइनेंस के माध्यम से ही होते हैं और उसके NEC की अनिवार्यता भी होती है।