उत्तराखंड में फटा कोरोना बम, 14 नये मामले और पाये जाने से आँकडा़ पहुँचा 146 पर
देहरादून। राज्य मे कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा, आज दिन मे तीन बजे तक 10 नये मामले आने के 6 घंटे बाद ही 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। जिनमें उत्तरकाशी में 3, हरिद्वार में 2, बागेश्वर में 4, ऊधम सिंह नगर में 2 और नैनीताल में 2 मामले आने से कुल संख्या 146 हो गयी है। यह आँकडा़ अभी तक का सर्वाधिक है और अभी रात वाकी है।
