कोरोना कहर जारी : दून का गुरू रोड पेटलनगर इलाका घोषित कंटेमेंट ज़ोन : डीएम

देहरादून। गत दिवस निरंजन पुर, सब्जी मंडी में पाये गये कोरोना पाजिटिव आढ़ती के कारण उनके आवास वाले क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया। कोराना पॉजिटिव पेंशट मिलने के बाद किया गया सील। इलाके में प्रशासन मुहैय्या करवायेगा खाद्य सामग्री।