उत्तराखंड कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड में 5 +3 और कोरोना संक्रमित मिले, 151/154 हुआ आँकड़ा
देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगातार बढ़त होती जा रही है।
ये स्थिति स्वास्थ्य विभाग व सरकार के लिये चिन्ताजनक हैं।
ज्ञात हो कि उत्तराखंड में आज भी राहत की खबर नहीं मिली, स्वास्थ विभाग द्वार जारी 3 बजे के बुलेटिन के अनुसार जनपद देहरादून में 03 एवं जनपद उधमसिंह नगर में 02 कोरोना के मामले सामने आये है |जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 151 हो गयी है |

अगर हम ऋषिकेश एम्स के द्वारा आज 3 बजे के आकँडो़ं को भी जोड लें तो देहरादून के ऋषिकेश में दो और हरिद्वार लक्सर में एक कोरोना पाजिटिव और मिला है। जिससे यह संख्या बढ़कर 154 मानी जानी चाहिए। ऐसा प्रतीत होता ये आँकडे़ं हेल्थ बुलेटिन से अलग है?
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 05 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 151 हो गयी है उल्लेखनीय हो कि अभी तक 56 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |
आज ही दून में एक नया क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हे। जबकि दून कंटेनमेंट जोन फ्री हो चुका था।