निरंजनपुर सब्जी मंडी रविवार से मंगल वार शाम 4 बजे तक रहेगी बंद : राजेश शर्मा, अध्यक्ष
पूर्ण सैनेटाईज्ड होने के बाद ही खुलेगी, कल खुली : सचिव थपलियाल
देहरादून। मंडी के एक व्यापारी आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन और अधिक सख्ती अपना रहा है। मंडी समिति अध्यक्ष के अनुसार कल शनिवार को मंडी खुली रहेगी तथा कोरोना संक्रमित संदिग्ध ब्लाक D1 से D22 तक की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी।

ज्ञात हो कि इसी कारण जिलाधिकारी द्वारा गुरू रोड क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। क्योंकि निरंजनपुर स्थित थोक फल सब्जी मंडी के एक आढ़ती के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकला था।
मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा बताया गया कि रविवार को तो वैसे भी छुट्टी रहती है और सोमवार को ईद के पर्व के कारण छुट्टी है तथा अगले दिन मंगलवार शाम 4 बजे तक हमें सब्जी मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काफी वक्त मिल जाएगा और रविवार सुबह से ही मंडी में जितनी भी दुकानें हैं गोदाम है समस्त को सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, मंगलवार शाम 4:00 बजे से मंडी में कार्य फिर शुरू हो जाएगा।
जबकि मंडी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चायें व अफवाहें भी चल रहीं है।