ईद-उल-फितर की मुबारक वाद के साथ घर पर रहकर ही अता करें नमाज : जज नेहा कुशवाहा

देहरादून। माननीय सर्वोच्च न्यायलय और उच्च न्यायलय के दिशा निर्देशन में कोरोना संक्रामक महामारी के मद्देनजर लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत ईद के पवित्र पावन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाहा ने मुबारकवाद देते हुये अपील की है ईद की नमाज अपने अपने घरों में रहकर अता करें तथा मानवता की सलामती की दुआ करें।
उन्होंने यह भी अपील की है कि किसी भी वहकावे में न आयें तथा ईद- उल- फितर का संदेश घर में रहकर दुआओं के साथ फारवर्ड करें।