कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 332 में आज के 15 भी, दून में 74, नैनीताल में 117, उधम सिंह नगर में 47 मृत्यु अब तक 4 (*) के साथ
देहरादून। प्रदेश में आज दो बजे के बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कुल संख्या 332 जिसमें देहरादून में 74, नैनीताल में 117, उधम सिंह नगर में 47 मृत्यु अब तक 4 (*) के साथ।
कोरोना मामलों की ताजा स्थिति और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्पयु होने पर उन शवों के अन्तिम संस्कार एवं जोन की कैटेगरी का निर्णय लिये जाने के सवाल पर क्या कहते हैं देहरादून के डीएम डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव..

यहाँ (*) इस स्टार लगाने की परिपाटी का उल्लेख करना आँकडो़ के खेल का एक हिस्सा है जिसे सीधे सीधे यदि उसी तरह मान लिया जाये तो कोई अतिश्योकक्ति नहीं होगी, “अश्वशथामा मारा गया, नरो न…!” मरने वाले ये चारो कोरोना पाजिटिव पाये गये थे किन्तु अपना खाता कौन खराब करना चाहता है वह भी जब, जबकि मुनीम भी वही हो और आडीटर भी वही! जोन की कैटेगरी के निर्णय पर पूछे गये सवाल पर जानटारी देते हुये डा.श्रीवास्तव…
खैर यह विश्लेषण और चर्चा का समय अभी नहीं है लेकिन इतना अवश्य है “अब सावधान रहिये और हैप्पी कोरोना बोलिए” और जब अब कोरोना के साथ ही जीना हैं तो इससे नहीं है घबडा़ना। किन्तु यह भी याद रखना है कि सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी!
हाँ यहाँ अपनी प्रदेश सरकार व शासन की बात भी आपको ही ध्यान में रखना है कि अभी तो हजारों-लाखों अपन के प्रवासी भाई आने ही है, बस आप पैनिक न हों!