जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, जज नेहा कुशवाहा को कोरोना वारियर अवार्ड
देहरादून, 26 मई 2020.0 WJI कोरोना वारियर अवार्ड सम्मान श्रंखला उत्तराखंड में प्रदेश की राजधानी व जनपद देहरादून में ‘कोविड-19’ की गाइडलाईन को बखूवी निभाते हुये देहरादून जनपद में बाहर के राज्यों अथवा यहाँ के निवासी जो बाहर के प्रान्तों में फँसे लोंगो विशेष कर छात्र-छात्राओं, पीडि़त महिलाओं व श्रमिकों एवं जरूरतमंद लोंगो को यथोचित मदद पहुँचवाने एवं पैरा लीगल वालंटियर्स (PLV’s) का कुशल प्रबंधन करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जज श्रीमती नेहा कुशवाहा को सम्मानित कर, कर रही है।
ज्ञात हो कि WJI ने ऐसे कर्मठ, कुशल प्रबंधन करने वाली न्यायिक सेवाओं में रहकर लोक सेवक नेहा कुशवाहा को सम्मानित करने में अपने आपको गोरान्वित मानते हुये उन्हें डिजीटल फारमेट में (सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ- साथ) “कोरोना वारियर अवार्ड” से अर्पित किया।
—————–
प्रदेश वासियों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा प्रदेश, देश और सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना संक्रामक महामारी के दीर्घ कालीन दौर से गुजर रहा है। सभी लोग अपने – अपने क्षेत्र में अपनी-अपनी क्षमता, सामर्थ्यनुसार स्वेच्छा से इस लडा़ई में एक योद्धा के रूफ में मुकावला करते हुये निरन्तर योगदान देकर सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।

हम, जानते हैं कि उनके निःस्वार्थ भाव व स्वेच्छा से दिये जा रहे योगदान की पृष्ठभूमि में उन्हे सम्मान या प्रशसस्ति पत्र की कामना व ललक नहीं बल्कि जनसेवा का ही भाव है, किन्तु ऐसी अनेंकों प्रतिभाएँ हैं जो हमारे व इतिहास के लिए प्रेरणा के श्रोत तो अवश्य बन सकती हैं।
इसी भावना व इच्छा से हमारी यूनियन वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इण्डिया WJI प्रत्येक क्षेत्र के लोंगो, संस्थाओं आदि का चयन करके उन गरिमामयी प्रतिभाओं को कोरोना वारियर के रूप में 0*”कोरोना वारियर अवार्ड* ” जारी कर सम्मानित कर रही है!
अब WJI ऐसे उन व्यक्ति विशेष, संस्थाओं, एनजीओ, क्लव, संगठनों, उद्योग जगत व सरकारी, गैर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (शासकीय सेवा से जुडे़) लोंगों एवं जो पर्दे के पीछे रहकर भी निस्वार्थ भाव से ड्यूटी के साथ साथ तन्मयता से लगे हुये हैं तथा उन समाज सेवियों का भी जो अपने-अपने स्तर से ‘कोविड-19’ में योगदान दे रहे हैं, उनका ‘कोरोना वारियर अवार्ड’ के लिए चयन करके जल्दी ही उन्हें भी सम्मानित करना प्राम्भ कर रही है।
WJI की ओर से सबसे पहले अपने इलैक्ट्रानिक, प्रिंट एवं आनलाईन मीडिया (न्यूज पोर्टल) से जुडे़ साथियों के सम्मान में व्यापकरूप से प्रदेश स्तर पर श्रंखलाएँ शुरू की जा चुकी है।
-सुनील गुप्ता, प्रदेश महामंत्री,
WJI (उत्तराखंड)
देहरादून।