आज दून के बिकास नगर और हरवर्ट पुर में अब कंटेनमेंट जोन : डीएम
कुछ और क्षेत्र पाइप लाईन में यदि आँकडो़ का खेल न खेला गया, तो!
देहरादून। आज देहरादून के जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा आज शाम अलग अलग जारी दो आदेशों के अनुसार तहसील बिकासनगर के वार्ड 13 जीवनगढ और हरवर्टपुर के वार्ड 9 में कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर इन क्षेत्रों को पूर्ण लाकडाउन कर प्रतिबंधित कर दिया है।

यदि कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में कोई बाजीगरी नहीं दिखाई गयी तो बहुत जल्द ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से ईजाफा हो सकता है। कोरोना संदिग्धों के रैन्डम लिये गये सैम्पिलों की जाँच रिपोर्ट की धीमी गति या कृतिम गति से समय पर उजागर न किया जाना भी शंकाओं को जन्म दे रहा है।
सम्भावना है कि गढी़ डाकरा सहित कुछ क्षेत्र इसकी पाईप लाईन में हैं। बताया जा रहा है कि एक विगत 5-6 दिनों से खुले आम घूम रहे संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। क्या प्रशासन ऐसे मामलों को भी संजीदगी से देखेगा?