उत्तराखंड में कोरोना : आज के त्रेपन से संख्या हुई 802

देहरादून। आज दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 53 नये मामलों की पाजिटिव रिपोर्ट आने कोरोना मामलों की संख्या 802 हो गयी है।
आज के आँकडो़ के अनुसार देहरादून में 25 और हरिद्वार में 15, उत्तरकाशी 6 और रुद्रप्रयाग में 1 नये मामले पाये गये हैं।
ज्ञात हो कि देहरादून में संख्या 190 हो गयी है।