कोरोना उत्तराखंड : कुल 1043 संक्रमित, देहरादून में आज नये 37, ठीक हुए 252
देहरादून। उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन रात 8 बजे के अनुसार आज 44 कोरोना संक्रमित और मिले हैं। जबकि आज दोपहर 2 बजे के बुलेटिन के अनुसार कुल 41 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 1043 हो गई है।
उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन रात 8 बजे के अनुसार कुल पाये गये पाजिटिव। देहरादून – 11, नैनीताल – 22
पौड़ी – 03, टिहरी – 03, रुद्रप्रयाग – 02, चमोली – 03
उत्तराखण्ड के हेल्थ बुलेटिन दोपहर 2 बजे के अनुसार संक्रमित- देहरादून 26 टिहरी गढ़वाल-11, चमोली -03, हरिद्वार – 01 वहीं 252 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब उत्तराखण्ड में 793 एक्टिव संक्रमित मरीज हैं।
उत्तराखण्ड में जनपद अनुसार कोरोना संक्रमित
गढ़वाल–देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 279, हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 77
पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 37। उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 21
चमोली में कोरोना मरीजों की संख्या 19, टिहरी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 91, रुद्रप्रयाग में कोरोना मरीजों की संख्या 08 हे। इसी प्रकार कुमाऊँ के
नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 285, ऊधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 82
अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 63 , बागेश्वर में कोरोना मरीजों की संख्या 21, पिथौरागढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 27 तथा चंपावत में कोरोना मरीजों की संख्या 33 है।