उत्तराखंड : कल से खुलेंगे सशर्त धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट व शापिंग माल आदि
देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आज कोविड-29 के अन्तर्गत भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुरूप राज्य में 8 जून से अनलाक डाऊन के प्रथम चरण में राज्यके होटल्स, रेसाटोरेंट, शापिंग माल, होम स्टे सहित पूजा स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे र चर्च सहित सभी धार्मिक स्थल को खोल दिया है तथा इन सभी को सरकार द्वारा जारी SOP का कडा़ई से अनुफालन करना होगा।
ज्ञात हो कि ये सभी रेस्टोरेंट, शापिंग माल, धार्मिक स्थल आदि 7 से 7 भजे तक ही खुलेंगे और कन्टेनमेंट जोन पर इस छूट का प्रभाव शून्य होगा।
देखिए क्या है आदेश…