कॉजेज एंड सजेशंस’ पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन – Polkhol

कॉजेज एंड सजेशंस’ पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

इंपैक्ट ऑफ़ कॉविड 19 ऑन मेंटल हेल्थ ऑफ यंगस्टर्स : कॉजेज एंड सजेशंस’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

देहरादून / हरिद्वार। लंढौरा के चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान और जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ‘इंपैक्ट ऑफ़ कॉविड 19 ऑन मेंटल हेल्थ ऑफ यंगस्टर्स: कॉसेज एंड सजेशंस’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता फैंटम कैलिफोर्निया की क्रिएटिव हैड डॉ. निधि शारदा ने कहा कि कोविड़ महामारी ने निश्चित रूप से हमारे समाज को बुरी तरह प्रभावित किया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी होने दें। हमें इस महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों में भी सकारात्मक रूप से काम करना चाहिए। हमें इस समय का सदुपयोग करना होगा ताकि हम कोराना के बाद की स्थितियों के लिए खुद को तैयार कर सकें। विशिष्ट वक्ता डॉ अरुण बहुगुणा ने कहा कि जहां इस महामारी ने हमारे जनजीवन पर बुरा प्रभाव डाला है वहीं इसके कुछ सकारात्मक रूप भी देखने को मिले हैं जिनमें प्रकृति का खुद को प्रदूषण से मुक्त करना नदियों का खुद को साफ करना और जंगली जीव जंतुओं का स्वच्छंद विचरण शामिल है। इस कोरोना काल में प्रकृति ने खुद को एक तरह से नया जीवन दे दिया है और मानव जाति को यह संदेश भी दिया है कि यदि वह प्रकृति को नष्ट करने का प्रयास करेगा तो प्रकृति खुद को नियंत्रित कर लेगी। डॉ अर्चना ने इस महामारी के दौरान उपजे आर्थिक हालातों की चर्चा की उन्होंने कहा कि इस महामारी ने सारे संसार को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया और रोजगार के अवसरों में भारी कमी आई उन्होंने कहा कि इस दौरान घरेलू हिंसा के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह अवसर खुद पर संयम रखकर आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ नीतू गुप्ता तथा संयोजक डॉक्टर विधि त्यागी रही। उप प्राचार्य डॉ दीपा अग्रवाल ने वेबीनार के वक्ताओं तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *