दून मेडिकल कोविड हास्पिटल से लौटे – संक्रमण फैलाते, गले मिलते! – Polkhol

दून मेडिकल कोविड हास्पिटल से लौटे – संक्रमण फैलाते, गले मिलते!

दून मेडिकल कोविड हास्पिटल से लौटे – संक्रमण फैलाते, गले मिलते!

देहरादून। कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद विगत 28 मई को आईशोलेशन वार्ड, दून मेडिकल में भर्ती किये गये मन्नूगँज डाँडी पुर मोहल्ला के सब्जी मंडी से सम्बंधित एक ही परिवार के दो परिजनों को दून अस्पताल से कल शाम मिली छुट्टी के बाद ऐसे गले मिल रहे हैं, वे आजादी के साथ आये जिसे देखते ही बन रहा है!

ये क्या इन्हें अस्पताल में नहीं बताया गया कि अभी घर में क्वारंटीन भी होना है! ये बात ठीक है कि परिजन परिजन ही होते हैं, पर क्या अति उत्साह और खुशी में नियमों और शर्तों का उल्लंघन करना जायज ठहराया जा सकता है। क्या इससे अभी और संक्रमण फैलने की सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है? क्या कोविड पेसेन्ट्स से कोई डिक्लेयरेशन आदि या दिशा निर्देश, नहीं ली और दी जाती है? और क्या उन्हें यह नहीं बताया जाता कि अभी उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना ही है?

देखिए इस प्रकार जैसा कि इस वायरल हो रही वीडियो में गले मिलते हुये दिखाया जा रहा है, क्या उचित है?  गले मिलते हुये, इन्हें कदापि ये करना चाहिए था? आदि आदि!

ज्ञात हो कि इन्हीं कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने के कारण यह क्षेत्र 28-5-2020 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, क्या वहाँ पुलिस का पहरा और नियम, कानून और बंदिशें खत्म हो गयीं? क्या कंन्टेन्मेंट जोन से मुक्त हो गया ये क्षेत्र?

क्या इस तरह की लापरवाही और अनदेखी से अस्पताल से लेकर पुलिस, प्रशासन और मरीज या जनता कोरोना संक्रमण को रोक पाने में सफल होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *