चमन विहार व पूर्वी पटले नगर नये कनंटेनमेंटजोन बने तथा 7 हुये मुक्त : डीएम
अभी भी जनपद में 20 जोन प्रतिबंधित
देहरादून। आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के चलते दून नगर निगम क्षेत्र में फिर चमन विहार क्षेत्र के एक अन्य हिस्से को और पूर्वी पटेल नगर के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में दून नगर निगम क्षेत्र व ऋषिकेश के सात कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया गया है जिनमें गुरू रोड पटेलनगर दून,
ए-टाईप बैराज कालोनी-ऋषिकेश,
ओम सार्थक सेवला कला,
ईडब्लूएस ब्लाक- दून, एमडीडीए कालोनी-आईएसबीटी,
प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वार्ड संख्या 43,
नेगी तिराहा रेसकोर्स
एवं डांडीपुर मौहल्ला आंशिक
में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप कन्टेंमेंट जोन घोषित किये गये थे, को मुक्त किये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उक्त 8 क्षेत्रों में 14 दिन की कन्टेंमेंट अवधि पूर्ण करने एवं. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट से मुक्त किया गया है।
ज्ञात हो कि अब जनपद में कुल 20 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन ही रह गये हैं।