कोरोना उत्तराखंड : 9 और नये पाजिटिव मिले, 1845 हुई संख्या
देहरादून। प्रदेश में आज दोपहर 3:00 बजे तक 17 लोग पॉजिटिव आए थे और अब 9:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 9 औल नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनसे राज्य में कुल संख्या 1845 हो गयी है।
वहीं 54 लोग आज डिस्चार्ज भी किए गए। दोपहर बाद देहरादून में 6, हरिद्वार में 2 और उत्तरकाशी में 1 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं।

यदि इन्हीं सरकारी आँकडो़ं की माने तो लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के प्रयासों के बाद अब कुछ हद तक स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। आज कुल 26 मामले नए आए तो वही 78 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए।
किन्तु अगर इसके पीछे गम्भीरता से झाँका जाये तो भेजे जा रहे सैम्पलों और फिर उनकी टेस्ट रिपोर्ट का इतनी कम संख्या में आना संदिंगध है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये आँकडे़ दिखावटी हैं और सरकार की एक सोची समझी रणनीति के अनुसार कुछ के कुछ दर्शाये जारहें हैं? कुछ तो गड़बड़ है!