अब जिलाधिकारी सप्ताह में तीन दिन करेंगे जनसुनवाई
देहरादून। लाकडाउन के चलते बंद चल रहे जनता मिलन व जनसुनवाई के कार्यक्रम अब धीरे धीरे अनलाकडाउन से सामान्य की ओर बढ़ने लगे हैं इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 18 जून से सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुये जन सुनवाई शुरू किये जाने का फरमान जारी कर दिया है।

आज जिलाधिकारी ने इस आशय से जारी किये गये अपने कार्यालय ज्ञाप में जिलाधिकारु ने कहा है कि वे अब 18 जून से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, वृहस्पतिवार और शनिवार कल्कट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई करेंगे।
जनसुनवाई के समय एडीएम (वित्त एवं राजस्व) एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सहित एसडीएम आदि उपस्थित रहेंगे ताकि जनता की शिकायतों व समस्याओं का निदान किया जा सके। जन सुनवाई का समय 11 बजे से 1 बजे रखा गया है। जनता, शिकायतियों और मुलाकातियों को एक दिन पहले अपना समय फोन 0135 – 2622 389 पर सूचित करके समय सुनिश्चित कराना होगा। उक्त सुनवाई का फरमान कोविड 19 की गाईड लाईन के अन्तर्गत जारी SOP के अनुसार किया गया है।