कोविड-19 में आशा कार्यकर्ता से ड्यूटी के दौरान लड़ाई झगड़ा करने वाले को पुलिस ने सिखाया कानून, मुकदमा पंजीकृत
ऋषिकेश (देहरादून)। आज कोतवाली में आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता रानी निवासी सुदामा मार्ग बाई बड़ा ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 16 जून 2020 को प्रशासन के सर्वे के आदेशानुसार मैं आशा कार्यकर्ता बाहर से आए शिवजी मोहन के परिवार को क्वारंटाइन करने गई, तो उनकी पत्नी व लड़के के द्वारा गाली गलौच व बदतमीजी की गई थी। जिसका मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा उनको समझा कर मामला रफा-दफा कर दिया था। परंतु शिवजी मोहन का पुत्र सिकिया रात्रि में शराब पीकर मेरे घर में आया और गंदी गंदी गालियां दी है परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।
आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर नाम दर्ज अभियुक्त सिकिया के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 208/2020, धारा 504/506 व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की धारा 51 के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है।