कोरोना उत्तराखंड : फिर पकडी़ रफ्तार 103 नये पाजिटिव से 2505, मृत्यु 29
देहरादून। आज दिन में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 103 नये मामले आये। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2505, कोरोना संक्रमित 29 मरीजो की उत्तराखंड में हुई मौत।

आज पाये गये103 मरीजो में चम्पावत में 1, देहरादून में 14, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 6, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 26, बागेश्वर में 4, पौड़ी में 20 मरीज हैं।
देहरादून में कुल 622, पौडी़ में 129, नैनीताल में 374।, उधम सिंह नगर में 178, टिहरी गढ़वाल में 389, हरिद्वार में 297 संख्या हो गयी है।