कोरोना उत्तराखंड : आज मिले 45 कोरोना संक्रमित, कुल 3093
देहरादून। अब राज्य में कोरोना मरीज तेजी के साथ निरन्तर स्वस्थ हो रहे हैं। आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 45 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 3093 पहुंच गया है वहीं इनमें आज 21 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं इस प्रकार राज्य में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2502 हो गया है। वर्तमान में कोरोना के कुल 522 एक्टिव मामले शेष है।

आज मिले 45 मामलों में जनपद अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 6, नैनीताल मैं 4, देहरादून से 7, हरिद्वार 1, पौडी में 1, टिहरी 1, उत्तरकाशी 5, उधमसिंहनगर 17 तथा प्राइवेट लैब में 1 सैंपल पॉजिटिव मिला है।