कोरोना उत्तराखंड : आज 37 नये, कुल हुये 3161
देहरादून। आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 37 नये कोरोना पाजिटिव मिले जिन्हें मिलाकर कुल संख्या 3161 हो गयी है। इनमें अल्मोड़ा से तीन देहरादून से चार हरिद्वार से पांच नैनीताल से चार पौड़ी से एक तथा उधम सिंह नगर से बीस मरीज मिले हैं। वही आज 62 मरीज ठीक होकर घर चले गये है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 67731 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 6309 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
ज्ञात हो कि अब तक मिले कुल 3162 मरीजों में 2586 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 42 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 81.81 हो गया है। इससे राज्य देश में तीसरे नम्बर पर पहुँच चुका है।