कोरोना उत्तराखंड : 45 नये पाजिटिव, कुल संख्या हुई 3417 तथा 12 हुये ठीक

देहरादून। आज देर शाम जारी 7 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 45 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं जिनसे संख्या बढ़कर 3417 हो गयी है।
ज्ञात हो कि सबसे अधिक 15 मामले निकले है। आज 12मरीज ठीक होकर घर भेज दिए गये हैं।