मीडिया जगत में देश के चारों बडे़ संगठन सहित अन्य बडे़ पत्रकार 12 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक एक साथ, एक मंच पर!✍️
कल “वर्चुअल राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस” के जरिए एक नया इतिहास रचने का प्रयास : पवन श्रीवास्तव
उत्तराखंड के पत्रकार साथी भी आगे आयें : सुनील गुप्ता
देहरादून। वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इण्डिया के उत्तराखंड महासचिव सुनील गुप्ता ने उत्तराखंड सहित देशभर के सभी मीडिया -पत्रकार साथियों से अपील की है कि कल 12 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे बर्चुअल कान्फ्रेंस में बढ़चढ़ कर सहभागिता करें! यह कान्फ्रेंस देश के चारों सबसे बडे़ पत्रकार संगठनों के संयुक्त रूप में एक मंच पर एक साथ हम सभी पत्रकारों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी।
ज्ञात हो कि देश के पत्रकारों की समस्याओ को लेकर हमेशा आवाज उठाने वाली राष्ट्रीय ट्रेड यूनियंस (IFWJ ) इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स , NUJ (I) नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स( ई ), (WJI) वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की पहल पर मीडिया जगत के इतिहास में पहली बार एक साथ मीडियाकर्मियों की समस्याओं को लेकर एक वर्चुअल राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा!

“वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग” का संचालन वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है!
जिसमें बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार जी, उत्तर प्रदेश के कई मंत्रीगण, देश के वरिष्ठ पत्रकार के एन गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कान्फ्रेंस में IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी मलिकार्जुन जी , राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडेय जी , NUJ(i) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा जी , राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा जी , WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी जी , राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी जी के अलावा उपजा , दिल्ली पत्रकार संघ, DJA , उपजा, उत्तर प्रदेश मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी जी , सिद्धार्थ कलहंस जी ,जीसी श्रीवास्तव जी सहित अनेक ओजस्वी वक्ता इस वर्चुअल राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेगे!
इस वर्चुअल राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश भर के पत्रकार साथी शामिल होंगे!
सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाकर गूगल meet सर्च करें और डाउनलोड करिए!
जिसके उपरांत नीचे दिए गए लिंक को दोपहर दो बजे क्लिक करें और आप जुड़ जाएंगे!
https://meet.google.com/abr-aaay-fmx
ध्यान रखिए ऑडियो एवम् वीडियो के ऑप्शन में mute करके आप अपनी बात रख सकते हैं, साथ ही संचालक के निर्देशों का भी पालन करना सुनिश्चित करें!
संबोधन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क करें! 9454400690 , 7897188088 , 9415999959.