कोरोना उत्तराखंड : 120 नये मरीज से कुल 3537 पर पहुँचा आँकडा़, मृत्यु की संख्या हुई 47
– उधमसिंह नगर में 40,
– देहरादून में 35
– हरिद्वार में 17
– नैनीताल में 13 नये
ख्याल अपना अपना…
लाकडाऊन की शुरुआत में जब कोरोना मरीज कम थे तो पूरे देश में लाकडाऊन था और आज जब मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है तो अन-लाकडाऊन? इसी प्रकार लाकडाऊन से पहले सरकारी व निजी अस्पतालों से लेकर नीम हकीम और वैद्य तक के यहाँ तमाम मरीज ही मरीज और नये नये रोगों से त्रस्त यरीजों की भारी संख्या और जब से कोरोना आया तब से सारी अन्य बीमारियाँ और बीमार न जाने कहाँ! इसका सीधा मतलब यह नहीं पहले ये ही चिकित्सक जो आज कोरोना यौद्धा हैं, पहले क्या यम के दूत थे?? और कहाँ गयी वह बीमारियाँ और बुमारों की भीड़? क्या सब ठीक हो गये? गरीबों की सरकार ने और हमने सुध ली और बडे लोंगो की भी सरकार ने पर उस मध्यम बर्ग के बारे में किसी ने सोचा काया जिसकी कर्जे की किश्तें तो दूर ब्याज भी माफ करने की वजाये मोरीटेरियम के नाम पर और अधिक बोझ थोपा जा रहा!

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज एकाएक बेतहाशा नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने से स्थिति चिंतनीय हो गयी है भले ही शासन और प्रशासन यह बोलता रहे कि पैनिक न हो! वैसे भी उत्तराखंड सहित पूरे देश में ही आँकडो़ं का खेल बडी़ आसानी के साथ चल ही रहा है? बल्कि यूँ कहा जाये कि ये हेल्थ बुलेटिन भी हाथी का दाँत अन्दर के कुछ और बाहर के कुछ – के अनुसार वास्तिवकता से परे ही नजर आ रहा है! जो पहले दिन में तीन तीन बार आता था और अब एक बार वह भी कब जारी हो जाये सरकार की मर्जी पर…!
प्रदेश भर में आज आये 120 नये मामलों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 3537 हो गयी। मरने वालों की संंख्या 47 है।
राज्य हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज आये 120 मरीजों में सबसे ज्यादा 40 कोरोना पाजीटिव उधमसिंह नगर में आये। इसके बाद देहरादून जनपद में में 35 लोग कोरोना पाजीटिव निकले। अन्य जनपदों की बात करें तो बागेश्वर में 2, चम्पावत में 6, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 13, पौड़ी गढ़वाल में 4, टिहरी गढवाल में 2 नये मरीज मिले। वहीं राज्य में 674 मरीज अभी एक्टिव हैं तथा 2786 ठीक होकर आज तक घर जा चुके हैं।